दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली/पहलगाम। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने के बाद अब कार्रवाई शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में स्थित बगलिहार हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से चिनाब नदी का पानी रोक दिया गया है। इसके साथ ही झेलम नदी के पानी को रोकने की योजना पर काम चल रहा है, जहां किशनगंगा बांध इसकी प्रमुख कड़ी बनेगा।
इस बीच, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हालात गंभीर हैं। रविवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले को लेकर रणनीतिक चर्चा हुई। बता दें कि इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने नौसेना प्रमुख से भी बैठक की थी, जिससे साफ है कि सुरक्षा को लेकर शीर्ष स्तर पर लगातार मंथन जारी है।
उधर, पंजाब पुलिस ने अमृतसर में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के दो जासूसों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये दोनों भारतीय सैन्य छावनियों और एयरफोर्स बेस की जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान भेज रहे थे। पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
Tags
national