Gwalior News: क्लर्क ने ट्रैवल्स एजेंसी को लगाया 30 लाख का चूना, बैलेंस शीट से हुआ खुलासा

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर की एक ट्रैवल्स एजेंसी में कार्यरत क्लर्क ने 30 लाख रुपये की हेराफेरी कर फरार हो गया। यह बड़ा फर्जीवाड़ा एजेंसी की बैलेंस शीट बनने पर सामने आया। आरोपी ने ग्राहकों से टूर पैकेज की एडवांस राशि वसूल कर कंपनी के अकाउंट में जमा नहीं की और मार्च में बिना सूचना दिए नौकरी छोड़कर गायब हो गया।

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर निवासी धर्मेंद्र सिंह 'राजपूत कम्युनिकेशन' नाम से ऑनलाइन शॉप और ट्रैवल्स एजेंसी संचालित करते हैं। उनके यहां पिछले एक साल से हर्ष गंगवानी क्लर्क के रूप में काम कर रहा था। मार्च में अचानक बिना बताए नौकरी छोड़ने के बाद जब धर्मेंद्र ने हिसाब मिलाया, तो प्रारंभिक रूप से साढ़े सत्रह लाख की गड़बड़ी सामने आई।

मार्च के अंत में जब एजेंसी की बैलेंस शीट तैयार हुई, तो यह सामने आया कि कुल 30 लाख रुपये की हेराफेरी की गई है। आरोपी हर्ष ग्राहकों से एडवांस लेकर पैसे हड़पता रहा और कंपनी के खाते में कोई राशि जमा नहीं की।

लगभग 15 रेगुलर कस्टमर्स ने भी एजेंसी संचालक से शिकायत की कि हर्ष ने उनसे टूर बुकिंग के नाम पर पैसे लिए थे, लेकिन न तो बुकिंग हुई और न ही पैसे वापस मिले।

एजेंसी संचालक की शिकायत पर बहोड़ापुर थाना पुलिस ने आरोपी हर्ष गंगवानी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post