News Update: राजस्थान में पहली बार विधायक रिश्वत मामले में गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जयपुर। राजस्थान में पहली बार किसी मौजूदा विधायक को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को जयपुर स्थित उनके सरकारी क्वार्टर से गिरफ्तार किया। ACB का आरोप है कि पटेल ने विधानसभा में खनन विभाग से जुड़े सवालों को वापस लेने के बदले 2.5 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी।

ACB की टीम रविवार दोपहर जयकृष्ण पटेल के सरकारी आवास पहुंची, जहां उनके गनमैन ने 20 लाख रुपए की पहली किश्त ली। टीम के पहुंचते ही गनमैन मौके से फरार हो गया। ACB टीमें उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं।

विधायक पर आरोप है कि वे एक खनन कंपनी को काम नहीं करने दे रहे थे और परेशान कर रहे थे। इसी के एवज में उन्होंने कंपनी से रिश्वत की डिमांड की। कंपनी ने ACB को सूचना दी, जिसके बाद निगरानी में रखे गए कॉल्स और नंबरों से ठोस सबूत मिले।

राजकुमार रोत (BAP संयोजक) ने कहा कि यदि विधायक दोषी हैं तो पार्टी खुद कार्रवाई करेगी, लेकिन उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।

हनुमान बेनीवाल (RLP सांसद) ने आशंका जताई कि यह छोटी पार्टियों को खत्म करने की साजिश हो सकती है।

महेंद्रजीत सिंह मालवीय (पूर्व मंत्री) ने कहा कि वे फिलहाल कुछ नहीं कहेंगे, शाम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रतिक्रिया देंगे।

जयकृष्ण पटेल 2024 के उपचुनाव में बागीदौरा से BAP के टिकट पर जीतकर विधायक बने थे। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुभाष तंबोलिया को हराया था। इससे पहले 2023 में वे कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्रजीत मालवीय से हार चुके थे।

ACB की कार्रवाई को लेकर शाम 5 बजे DG डॉ. रवि प्रकाश प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post