Jabalpur News: सुबह की सैर पर निकले रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की नाले में मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
पुलिस विभाग से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षक की लाश आज सुबह शोभापुर पुल के पास नाले में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नाले के पास एक व्यक्ति के अचेत पड़े होने की सूचना पर आधारताल पुलिस मौके पर पहुंची, जहां जांच में उसकी मौत की पुष्टि हुई।

शिनाख्त के दौरान मृतक की पहचान मंगल प्रसाद गोटिया के रूप में हुई, जो पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए थे और मिल्क स्कीम आधारताल क्षेत्र में रहते थे। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगल प्रसाद गोटिया रोज की तरह सुबह करीब 5:30 बजे टहलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। कुछ देर बाद उनकी लाश नाले के पास मिलने की खबर मिली।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मौत का कारण साइलेंट हार्ट अटैक माना जा रहा है। हालांकि, मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post