Jabalpur News: हनुमानताल तालाब में बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चांदनी चौक निवासी 82 वर्षीय हाजी अब्दुल हबीब मालगुजार की लाश आज शुक्रवार सुबह हनुमानताल तालाब में उतराती हुई मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों के अनुसार, हाजी अब्दुल हबीब मालगुजार गुरुवार रात परिवार के साथ भोजन करने के बाद सोने की बात कहकर अपने कमरे में चले गए थे। देर रात करीब 3 बजे परिजनों ने देखा कि वे कमरे में मौजूद नहीं हैं। आसपास तलाश करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद परिजन हनुमानताल थाना पहुंचे।

पुलिस की मदद से कंट्रोल रूम में चांदनी चौक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। फुटेज में हाजी अब्दुल हबीब मालगुजार पैदल जाते हुए दिखाई दिए। इसी आधार पर तलाश करते हुए परिजन और पुलिस हनुमानताल तालाब पहुंचे, जहां पानी में शव नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

मृतक के बेटे मोहम्मद असलम अंसारी ने बताया कि उनके पिता बीते 8 से 10 दिनों से बीमार चल रहे थे और कुछ दिनों से परेशान भी रहते थे। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post