Jabalpur News: रांझी पुलिस ने कुख्यात बदमाश आकाश उर्फ बग्गा को दबोचा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
रांझी थाना क्षेत्र में लंबे समय से दहशत का पर्याय बने कुख्यात बदमाश आकाश उर्फ बग्गा को रांझी पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।

रांझी थाना प्रभारी उमेश गोलहनी ने बताया कि आकाश उर्फ बग्गा थाना रांझी का रजिस्टर्ड गुंडा-बदमाश है। इसी वर्ष 8 जनवरी को शांति नगर क्षेत्र में उसने लगातार तीन चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम दिया था। इनमें एक मामले में नागेंद्र सिंह पर पेट में चाकू मारकर हत्या का प्रयास किया गया था, जबकि अन्य मामलों में चाकूबाजी और हफ्ता वसूली की कोशिश शामिल है। इन घटनाओं के संबंध में थाना रांझी में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई थीं।

घटनाओं के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, लेकिन फरारी के दौरान भी वह लोगों को धमकाकर क्षेत्र में अपना आतंक बनाए हुए था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आकाश उर्फ बग्गा के खिलाफ कुल 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें चार मामले हत्या के प्रयास के हैं।

क्षेत्र में बढ़ते भय और आरोपी की लगातार आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के माध्यम से कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा गया, जिसके बाद एनएसए के तहत वारंट जारी किया गया। वारंट मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post