Jabalpur News: अवैध कॉलोनी पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर मंगलवार को संभाग क्रमांक 15 अंतर्गत मौजा महाराजपुर खसरा नंबर 101 के बटांक भाग की भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अतिक्रमण दल एवं कॉलोनी सेल की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनी के विकास कार्यों को हटाया और वहां बनाई गई सीसी रोड को तोड़ दिया।

कॉलोनी सेल के प्रभारी सुनील दुबे ने बताया कि शासन द्वारा अवैध कॉलोनियों पर कठोर कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि पर श्रीमती उर्मिला कोरी, विनय मार्को एवं अन्य द्वारा बिना अनुमति अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस संबंध में संबंधित कॉलोनाइजर को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था।

नोटिस के बावजूद कॉलोनाइजर द्वारा न तो कॉलोनाइजर लाइसेंस, न ही टीएनसीपी (नगर तथा ग्राम निवेश) से अनुमति और न ही कॉलोनी विकास से जुड़े अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर निगम प्रशासन ने मौके पर विकास कार्य हटाने की कार्रवाई की।

नगर निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि शहर में अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि आम नागरिकों को धोखे में रखकर प्लॉट बेचने की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post