दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कटंगी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 350 पाव देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त किया गया है।
थाना प्रभारी कटंगी श्रीमती पूजा उपाध्याय ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि खजरी से हरदुआ मार्ग पर बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 20 बीए 0665 में भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने के उद्देश्य से परिवहन की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने खजरी–हरदुआ रोड पुलिया के पास दबिश दी।
इस दौरान एक सिल्वर रंग की बोलेरो वाहन आती दिखाई दी, जिसे घेराबंदी कर रोका गया। वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मयंक राजपूत उर्फ बंटी राजपूत (उम्र 22 वर्ष) निवासी बजरिया मोहल्ला, कटंगी बताया। वहीं चालक की बगल वाली सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम संस्कार तिवारी (उम्र 18 वर्ष) निवासी बजरिया मोहल्ला, कटंगी बताया।
पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर बोलेरो की पिछली डिक्की में 7 कार्टून (पेटी) रखे मिले, जिनमें प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव देशी शराब भरी हुई थी। इस तरह कुल 350 पाव देशी शराब (63 लीटर) बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 350 पाव देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 20 बीए 0665 को जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है।
Tags
jabalpur

