ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, चार की मौत: घने कोहरे में ग्वालियर-भिंड हाईवे पर भीषण हादसा

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ग्वालियर। शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच ग्वालियर-भिंड रोड हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। बंटू ढाबा के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने वैगनआर कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान सौरभ शर्मा निवासी मेहगांव (भिंड), ज्योति यादव (भिंड), भूरे प्रजापति (गोरमी, भिंड) और उमा राठौर पत्नी राम राठौर, निवासी मोरोली (भिंड) के रूप में हुई है। सभी भिंड जिले के रहने वाले थे।

पेपर देने जा रहा था सौरभ


बताया गया है कि सौरभ शर्मा बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षा देने आगरा जा रहा था। रास्ते में उसे ग्वालियर के लिए सवारी मिल गई थी। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। सौरभ की उम्र 24 साल थी और वह सुबह करीब 6 बजे घर से निकला था।

ज्योति दो बच्चों की मां थी


ज्योति यादव की बहन नीलम यादव ने बताया कि ज्योति को मथुरा जाना था, इसलिए वह गोरमी से निकली थी। उसके दो छोटे बच्चे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।

झाड़ियों में जा घुसा ट्रक, ड्राइवर फरार


टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसा। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोहरा और तेज रफ्तार बनी वजह


प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह घना कोहरा और तेज रफ्तार बताई जा रही है। सुबह के समय विजिबिलिटी मात्र 200 से 500 मीटर तक थी। हादसे के चलते कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।

ट्रक का नंबर MP 07 HB 2801 और कार का नंबर MP 07 ZF 5193 बताया गया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post