Jabalpur News: शराबी ड्राइवर छूटा, ‘कार गिरफ्तार’ – पुलिस की अनोखी कार्रवाई चर्चा में

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लॉर्डगंज थाने से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवर को छोड़ दिया गया, लेकिन उसकी कार को आरोपी की तरह हथकड़ी पहनाकर थाने में खड़ा कर दिया गया। इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

लॉर्डगंज थाना परिसर में खड़ी सफेद रंग की अर्टिगा कार के दरवाजे में हथकड़ी लगी हुई दिखाई दी। यह दृश्य थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है, जिसके बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर हुई कार्रवाई

दरअसल, कार मालिक के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की। चालक को बाद में छोड़ दिया गया, लेकिन उसकी कार को जब्त कर लॉर्डगंज थाने में खड़ा कर दिया गया।

इसी दौरान वाहन में चेन लगाने के बजाय गलती से हथकड़ी लगा दी गई, जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया।

सीएसपी बोले – कर्मचारी से मांगा गया स्पष्टीकरण

मामले पर पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। कोतवाली सीएसपी रितेश शिव ने बताया कि कार चालक प्रथम कुमार के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया था और दो दिन पहले वाहन को जब्त कर थाने लाया गया था।

उन्होंने कहा कि थाने में ड्यूटी पर तैनात मुंशी ने वाहन में चेन लगाने की जगह गलती से हथकड़ी लगा दी। इस लापरवाही को लेकर संबंधित कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post