Jabalpur News: शनिवार को भी खुला रजिस्ट्री कार्यालय, दस्तावेजों का हो रहा पंजीयन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आम नागरिकों की सुविधा के लिए पंजीयन विभाग ने अब शनिवार को भी रजिस्ट्री कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में 17 मई शनिवार को भी जबलपुर स्थित सभी उप पंजीयक कार्यालय खुले रहे और सुबह 10:30 बजे से दस्तावेजों का पंजीयन किया जा रहा है। कार्यालयों में चहल-पहल रही और सभी सब रजिस्ट्रार अपने-अपने काम में व्यस्त नजर आए।

वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. पवन कुमार अहिरवाल के अनुसार, यह व्यवस्था मई माह के हर शनिवार को लागू की गई है, जिससे आम जनता को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें और विभाग की आय में भी वृद्धि हो। इस फैसले से रजिस्ट्री, एग्रीमेंट और अन्य दस्तावेजों के पंजीयन में आने वाली परेशानियों में कमी आएगी।

गौरतलब है कि पूर्व में सप्ताह में केवल पांच कार्यदिवस होने के कारण कार्यों में व्यवधान आता था, खासकर जब बीच में कोई सार्वजनिक अवकाश पड़ता था। अब 17, 24 और 31 मई को भी कार्यालय खुले रहेंगे और अधिकारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है।

पंजीयन कार्यालय ने अप्रैल से मई माह तक अब तक 56 करोड़ 37 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 5 करोड़ रुपये अधिक है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभाग को 838 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया है, जबकि पिछले साल 650 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। यह निर्णय आम लोगों के साथ ही विभागीय प्रगति के लिए भी लाभकारी साबित हो रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post