दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर संभाग पश्चिम म. प्र. पू. क्षे. वि. वि. क. लि. जबलपुर के अंतर्गत हाथीताल फीडर (Feeder code 8621) में लाइन मेंटेनेंस कार्य के चलते 26 मई 2025, सोमवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस दौरान हाउसिंग बोर्ड ऑफिस, ककरैय्या तल्लियाँ, हाथीताल कॉलोनी, एसबीआई कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए उपभोक्ता 1912 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही विभाग ने स्पष्ट किया है कि कार्य की प्रगति के अनुसार शटडाउन की समयावधि में बदलाव संभव है।