दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सोमवार को एक बार फिर जबलपुर के दौरे पर रहेंगे। बीते पांच दिनों में यह उनका तीसरा जबलपुर दौरा है, जिससे साफ है कि सरकार क्षेत्रीय विकास और जनसंपर्क को लेकर पूरी तरह सक्रिय है।
सोमवार को मुख्यमंत्री पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रिमझा और ग्राम पवईधाम में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।
मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर को भोपाल से विमान द्वारा डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा मंडला जिले के चौगान में अस्थायी हेलीपैड जाएंगे और रामनगर किला में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे दोपहर 3:25 बजे जबलपुर के पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रिमझा पहुंचेंगे।
रिमझा में स्थानीय जनसभा के बाद मुख्यमंत्री शाम 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से ग्राम पवईधाम रवाना होंगे, जहां वे 4:45 बजे पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5:20 बजे वे डुमना एयरपोर्ट लौटेंगे और 5:40 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को भी जबलपुर दौरा किया था, जहां उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक जस्टिस की उपस्थिति में हाईकोर्ट परिसर में बनने वाली लॉयर्स चेंबर और मल्टीलेवल पार्किंग का भूमिपूजन किया। यह 117 करोड़ की लागत से बनने वाली परियोजना है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री ने जबलपुर में महापौर जगत बहादुर अन्नू से उनके निवास पर भेंट की थी और प्रदेश के पहले डिजिटल रिकॉर्ड रूम का उद्घाटन किया था।