दमोह बाईपास पर पलटा पाइप से भरा ट्रक: एक घंटे तक रहा जाम, सैकड़ों वाहन फंसे

दैनिक सांध्य बन्धु दमोह। मंगलवार सुबह दमोह से निकले जबलपुर-सागर स्टेट हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। कोलकाता से सीहोर जा रहा लोहे के पाइप से भरा ट्रक बाईपास के टर्निंग पॉइंट पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद पाइप सड़क पर फैल गए और दोनों ओर से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

करीब एक घंटे तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। मौके पर पहुंची यातायात पुलिस और जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से सड़क से मलबा हटाया। इसके बाद क्रेन की सहायता से ट्रक को सड़क किनारे किया गया और सुबह 10 बजे के आसपास यातायात बहाल किया गया।

चालक-क्लीनर सुरक्षित

राजस्थान नंबर (RJ 11 GD 2006) का यह ट्रक एलएनटी कंपनी के लिए पाइप लेकर जा रहा था। ट्रक चालक भूरा खां और क्लीनर वाहिद पूरी तरह सुरक्षित हैं। दोनों राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

हादसे के बाद हाईवे पर लग लंबा जाम

हादसे के चलते हाईवे के दोनों ओर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। कई भारी वाहन घंटों फंसे रहे, जिससे आमजन और परिवहन व्यवस्था को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

प्रशासन की तत्परता से बहाल हुआ यातायात

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला और राहत कार्य शुरू कर यातायात को सामान्य किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post