दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। नेशनल हाईवे पर तिलवारा प्लांट के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर लूट के इरादे से चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक किसी तरह जान बचाकर मौके से भागा और मेडिकल अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज जारी है।
पीड़ित दुर्गेश बेन, निवासी तिलवारा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक से रद्दी चौकी की ओर जा रहा था, तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसकी बाइक रोककर शराब के लिए रुपये मांगे। जब उसने रुपये देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। दुर्गेश की आवाज सुनकर कुछ लोग पास में आ गए, जिसके चलते बदमाश मौके से भाग निकले।
घायल दुर्गेश ने बताया कि वह आरोपियों को पहचानता नहीं है। तिलवारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हुलिए के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।