दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेल मंडल जबलपुर के अंतर्गत आने वाले भिटौनी रेलवे स्टेशन पर आज सुबह उस समय दहशत का माहौल बन गया जब करीब 6 फीट लंबा ब्लैक कोबरा प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर नजर आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इटारसी-कटनी मेमो ट्रेन के रुकते ही कुछ यात्री प्लेटफार्म पर स्थित कैंटीन के पास बनी पानी की टंकी के पास पानी पीने गए थे। तभी अचानक वहां मौजूद यात्रियों ने काले रंग का विशाल सांप देखा, जिससे यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई और कुछ समय के लिए पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कोबरा काफी देर तक टंकी के पास ही बैठा रहा, फिर धीरे-धीरे रेंगते हुए एक बिल में घुस गया। स्टेशन कर्मचारियों का कहना है कि प्लेटफार्म क्षेत्र में चूहों की अधिकता के चलते अक्सर सांप भोजन की तलाश में यहां पहुंच जाते हैं।
बहरहाल, घटना के बाद स्टेशन पर सर्प विशेषज्ञ को बुलाकर कोबरा को सुरक्षित पकड़ने और जंगल में छोड़ने की चर्चा भी पूरे दिन चलती रही। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।