दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। क्राइम ब्रांच और थाना बेलबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात एक युवक को देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी कुनाल कोरी (22 वर्ष), निवासी ताम्रकार मोहल्ला, बाई का बगीचा को रामलीला मैदान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक काले रंग की जींस और हाफ टी-शर्ट पहनकर हथियार सहित किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर कार्रवाई की।
पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक देशी कट्टा मिला, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।