दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कटंगी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से 9 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घायल को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए हरदुआ थाना रीठी जिला कटनी निवासी श्रीमती चांदनी कुचबंधिया (37 वर्ष) ने बताया कि वह मजदूरी करती हैं और 9 मई को अपनी बड़ी बहन के घर शादी में शामिल होने कटंगी आई थीं। बीती रात करीब 8 बजे उनका बेटा आरके कुचबंधिया (9 वर्ष) राजेश यादव की किराना दुकान से सामान लेने गया था।
कुछ देर बाद उसका मंझला बेटा सूरज दौड़ता हुआ आया और बताया कि आरके को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी है। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि आरके घायल अवस्था में दुकान के सामने सड़क पर पड़ा था। बाइक क्रमांक MP 20 MF 3855 का चालक भी टक्कर के बाद गिर गया था।
थाना कटंगी पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा 281, 125 ए बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर और मामले की जांच शुरु कर दी है।