Jabalpur News: सूदखोरी और मारपीट के मामले में फरार पिता-पुत्र गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना पुलिस ने सूदखोरी और मारपीट के गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी ज्वेलर्स अनिल गुप्ता और उसके बेटे संदेल गुप्ता, निवासी रांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। दोनों आरोपियों पर बिल्डर रंजीत चौधरी से जबरन ब्याज सहित मोटी रकम वसूलने और जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट करने का आरोप है।

पनागर थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर ने बताया कि आरोपियों ने बिलपुरा निवासी बिल्डर रंजीत चौधरी को 7 लाख रुपये का कर्ज 10% ब्याज पर दिया था, लेकिन बाद में ब्याज की दर बढ़ाकर 20% कर दी गई और अब तक उससे 21 लाख रुपये वसूल लिए गए। इसके बावजूद आरोपी और 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। जब रंजीत चौधरी ने और पैसे देने से इनकार किया, तो अनिल गुप्ता और उसका बेटा संदेल गुप्ता उसके साथ मारपीट पर उतर आए और जातिसूचक गालियां दीं।

पीड़ित की शिकायत पर पनागर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों आरोपियों की तलाश की गई और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

बिल्डर रंजीत चौधरी ने बताया कि उसकी साइट पडरिया में चल रही है और निर्माण कार्य के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। ऐसे में उसने अनिल और संदेल गुप्ता से 7 लाख रुपये उधार लिए थे। समय पर पूरी राशि चुकाने के बाद भी आरोपी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे थे और झूठी शिकायतें भी कर दी थीं। पुलिस की जांच में आरोप प्रमाणित होने पर अब दोनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post