Jabalpur Breaking News: कृष्णा कॉलोनी में अज्ञात शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के गोहलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा कॉलोनी स्थित नंदन विहार में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक नाले में अज्ञात शव देखा। यह शव मंगलवार शाम लगभग 4:30 बजे के आसपास मिला, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल गोहलपुर थाना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने देखा कि शव नाले में  झाड़ियों के बीच फंसा हुआ था और उसकी हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शव दो से तीन दिन पुराना हो सकता है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नाले से दुर्गंध आ रही थी, जिसके बाद लोगों ने पास जाकर देखा तो शव पड़ा हुआ मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर गोहलपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि मृत्यु के कारण हो सके ।

Post a Comment

Previous Post Next Post