Jabalpur News: बीच बाजार युवक की पिटाई करने वाला टीआई लाइन अटैच, सिहोरा एसडीओपी को सौंपी गई जांच

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मझगवां थाना क्षेत्र में बाइक खड़ी करने को लेकर थाना प्रभारी धन्नू सिंह द्वारा एक युवक की बीच सड़क पर की गई पिटाई का मामला गरमाता जा रहा है। सोशल मीडिया पर मंगलवार को मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ, जिसमें टीआई युवक को सरेआम थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है और जांच सिहोरा एसडीओपी पारूल शर्मा को सौंपी गई है।

घटना रविवार रात की है जब प्रतापपुर निवासी भोलू अनंतराम अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ बाजार खरीदारी के लिए आया था। सड़क किनारे खड़ी बाइक पर टीआई ने चालानी कार्रवाई शुरू कर दी। विरोध करने पर भोलू को टीआई धन्नू सिंह ने सरेराह पीटा और घसीटते हुए थाने ले गए। इस दौरान भोलू की पत्नी हाथ जोड़कर गुहार लगाती रही, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला पुलिस से बार-बार कह रही है कि गलती हो गई, गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। वहीं कुछ ग्रामीण भी टीआई से कह रहे हैं कि चालान कर लो, लेकिन युवक से मारपीट मत करो। इसके बावजूद टीआई ने युवक को पीटते हुए थाने ले जाकर चालानी कार्रवाई के बाद छोड़ा।

घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि जनता से इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने टीआई पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एसपी संपत उपाध्याय ने कहा कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है। फिलहाल टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच सिहोरा एसडीओपी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post