MP News: हवाई चप्पल में भागते हुए भाजपा मुख्यालय पहुंचे मंत्री विजय शाह, बोले- कर्नल सोफिया पर दिए बयान के लिए दस बार माफी मांगने को तैयार

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर भाजपा संगठन ने सख्त रुख अपनाया है। पार्टी आलाकमान ने नाराजगी जताते हुए मंत्री शाह को तत्काल प्रदेश कार्यालय तलब किया।

बताया जा रहा है कि जैसे ही भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने उन्हें बुलाया, शाह हड़बड़ाहट में हवाई चप्पल पहनकर पार्टी कार्यालय पहुंच गए। वहां संगठन महामंत्री ने उन्हें फटकार लगाई और उनके बयान को लेकर नाराजगी जताई। मंत्री शाह ने माफी मांगते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था और वे दस बार माफी मांगने को तैयार हैं।

गौरतलब है कि विजय शाह ने सोमवार को इंदौर के महू स्थित रायकुंडा गांव में हलमा कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए कहा था, "जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।" उनका यह बयान वायरल होते ही सोशल मीडिया पर आलोचना का केंद्र बन गया। बयान में उन्होंने यह भी कहा कि "अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।"

मामले के तूल पकड़ने के बाद दैनिक भास्कर से बातचीत में मंत्री शाह ने सफाई देते हुए कहा, "मेरे पूरे खानदान का सैन्य पृष्ठभूमि से संबंध रहा है। कई सदस्य शहीद हुए हैं। मैं सेना और सोफिया बहन का दिल से सम्मान करता हूं। अगर मेरे शब्दों से किसी की भावना आहत हुई हो तो मैं दस बार माफी मांगने को तैयार हूं।"

कांग्रेस ने इस बयान को लेकर मंत्री शाह पर हमला बोला है और उनसे इस्तीफे की मांग की है। शाह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "दुखी मन से और विपरीत परिस्थितियों में अगर मेरे मुंह से कुछ गलत निकल गया है तो मैं माफी मांगता हूं।"

Post a Comment

Previous Post Next Post