Jabalpur News: जबलपुर पहुंचे सीएम मोहन यादव, बोले- पीएम मोदी ने पाकिस्तान को धूल चटाकर बताया स्वाभिमान क्या होता है

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार शाम जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बरगी हिल्स स्थित सांदीपनि विद्यालय के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इंद्र के दरबार को भी भेड़ाघाट की सुंदरता चुनौती देती है। जबलपुर केवल प्राकृतिक ही नहीं, ऐतिहासिक दृष्टि से भी गौरवशाली है। इसलिए ही कैबिनेट की बैठक पहली बार रानी दुर्गावती के क्षेत्र जबलपुर में हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीरता की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारा स्वाभिमान क्या होता है, यह पीएम मोदी ने पाकिस्तान को धूल चटाकर दिखाया है। उन्होंने देश के दुश्मनों को जवाब देना सिखाया है।"

मुख्यमंत्री ने मंच से विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो मांगोगे, वह मिलेगा—बस खुद को अपनी क्षमताओं से साबित करो। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और ऋषि सांदीपनि के उदाहरण देकर छात्रों में देशभक्ति और संस्कारों के बीजारोपण का आह्वान किया।

इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी हैं। वहीं, सांसद आशीष दुबे ने बताया कि 12 एकड़ भूमि पर बन रहा यह विद्यालय दो हजार विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए सर्वसुविधायुक्त होगा।

महापौर जगत बहादुर ने मुख्यमंत्री के बार-बार जबलपुर आगमन को विकास का संकेत बताया।

भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पाटन बाइपास स्थित अपोलो हॉस्पिटल में आयोजित राधाकृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post