दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र से बीती रात शराब पीने के लिए पैसे न देने पर युवक से चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। प्रदीप बर्मन (27 वर्ष), निवासी बड़ा पत्थर शास्त्री नगर, ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 12 मई की रात करीब 12 बजे वह अपने भाई प्रकाश उर्फ पीटर के साथ घर के सामने खड़ा था, तभी मोहल्ले के तनिष्क पटैल और तीन अन्य युवक वहां आए और शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग करने लगे। प्रकाश द्वारा पैसे देने से मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार तनिष्क पटैल ने चाकू से हमला कर प्रकाश की पिंडली में गंभीर चोट पहुंचाई, जबकि अन्य आरोपियों ने भी हाथ-मुक्कों से मारपीट की जिससे प्रकाश के दाहिने पैर की एड़ी में भी चोट आई है। घटना के बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रदीप बर्मन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।