दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे की जनरल मैनेजर शोभना बंदोपाध्याय को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) ने वरिष्ठता आदेश की अनदेखी के मामले में समन जारी करते हुए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। यह मामला लोको पायलट अजय बाजपेई की वरिष्ठता निर्धारण से जुड़ा है, जिसमें CAT के पूर्व आदेशों की अवहेलना का आरोप है।
CAT की डिवीजन बेंच ने रेलवे प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताते हुए पूछा कि संशोधित पैनल का निर्धारण किन मानकों पर किया गया। याचिकाकर्ता अजय बाजपेई की ओर से बताया गया कि जूनियर कर्मचारियों को पदोन्नति मिल चुकी है, जबकि हाईकोर्ट से भी आदेश की पुष्टि हो चुकी है, फिर भी पालन नहीं हुआ।
अब GM को 14 मई की अगली सुनवाई में स्वयं उपस्थित होकर जवाब देना होगा।
Tags
jabalpur