दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। पंजाब के फिरोजपुर में 9 मई को हुए पाकिस्तानी ड्रोन हमले में गंभीर रूप से घायल सुखविंदर कौर की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के वक्त वे अपने पति लखविंदर सिंह और बेटे सोनू के साथ मौजूद थीं। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। डॉक्टरों की कड़ी कोशिशों के बावजूद सुखविंदर कौर को बचाया नहीं जा सका। वहीं, उनके पति और बेटे का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है।
Tags
national