दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 88.39% छात्र पास हुए हैं। छात्र अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in के अलावा DigiLocker, UMANG ऐप और SMS सेवा के जरिए भी चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। उनका पास प्रतिशत 91.52% रहा, जो लड़कों से 5.94% ज्यादा है। पिछले साल की तुलना में इस बार पास प्रतिशत में 0.41% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
CBSE की 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं, जिसमें करीब 17.88 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया। 10वीं और 12वीं दोनों मिलाकर इस साल करीब 42 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी।
CBSE हर साल की तरह इस बार भी कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा और न ही किसी टॉपर का ऐलान होगा। बोर्ड ने सभी स्कूलों और संस्थानों को निर्देश दिया है कि किसी भी छात्र को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।
छात्रों को फिलहाल ऑनलाइन मार्कशीट देखने की सुविधा दी गई है, लेकिन यह केवल अस्थायी है। ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, जो आगे की पढ़ाई और सरकारी प्रक्रियाओं में आवश्यक होगी।