दैनिक सांध्य बन्धु श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के शुकरू के जंगलों में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सेना के सूत्रों के अनुसार 2 से 3 आतंकवादियों को घेरे जाने की सूचना है। यह वही आतंकी हो सकते हैं जिनका संबंध हाल ही में हुए पहलगाम हमले से जोड़ा जा रहा है।
पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के पोस्टर जारी
मंगलवार को ही सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं। इन पर 20 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। स्थानीय इलाकों में इन पोस्टरों के जरिए जनता से आतंकियों के बारे में जानकारी देने की अपील की गई है।
राजौरी से जैसलमेर तक हाई अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के राजौरी, सांबा, कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में एहतियातन स्कूल बंद कर दिए गए हैं। राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले में भी सुरक्षा के चलते यही कदम उठाया गया है। सोमवार रात जम्मू, पंजाब और राजस्थान में संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखी गई थी। हालांकि सेना ने किसी दुश्मन ड्रोन की मौजूदगी से इनकार किया है।
सोमवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई स्थगित की गई है, लेकिन यह खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
अब तक ऑपरेशन सिंदूर में 7 जवान शहीद
7 मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर में अब तक 5 सेना और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि 60 जवान घायल हुए हैं। इसके अलावा 28 आम नागरिकों की भी जान जा चुकी है। ऑपरेशन अभी भी कई मोर्चों पर जारी है।