इंस्टाग्राम ने तोड़ा सात जन्मों का रिश्ता: पति ने पत्नी को दिलाया स्मार्टफोन, प्रेमी संग की कोर्ट मैरिज, रोता रहा पति

दैनिक सांध्य बन्धु अशोकनगर (मध्यप्रदेश)। सोशल मीडिया के दौर में रिश्तों की बुनियाद कमजोर पड़ती जा रही है। ऐसा ही चौंकाने वाला मामला अशोकनगर जिले से सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने इंस्टाग्राम पर बने प्रेम संबंध के लिए अपने सात साल पुराने रिश्ते को तोड़ डाला। पति ने पत्नी को खुशी देने के लिए स्मार्टफोन दिलाया, लेकिन वही मोबाइल उसके वैवाहिक जीवन का अंत बन गया।

गंजबासौदा निवासी महिला पिंकी (बदला हुआ नाम) अपने मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन फिर लौटकर नहीं आई। पति राहुल (बदला हुआ नाम) ने जब पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की, तो फोन बंद मिला। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और लोकेशन ट्रेस कर महिला को अशोकनगर से बरामद किया।

जब महिला थाने पहुंची तो उसके साथ उसका दूसरा पति भी मौजूद था। महिला ने स्पष्ट शब्दों में अपने पहले पति के साथ जाने से इंकार कर दिया और बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर मिले अरविंद (बदला हुआ नाम) से प्रेम विवाह कर लिया है। यह सुनते ही पहले पति के होश उड़ गए और वह पत्नी को वापस ले जाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन पत्नी नहीं मानी।

इस दंपती की तीन साल की बेटी भी है। थाने में वह मां से साथ चलने की जिद करती रही, लेकिन महिला ने बेटी की ममता को भी नजरअंदाज कर दिया और अपने नए पति के साथ चली गई। पति राहुल का कहना है कि जब तलाक नहीं हुआ तो बिना तलाक के दूसरी शादी कैसे वैध हो सकती है।

पति का कहना है कि वह रिफाइनरी में काम करता है और खुद कीपैड मोबाइल उपयोग करता है। पत्नी की जिद पर उसने उसे एंड्रॉयड मोबाइल दिलाया था, जिससे वह इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने लगी और वहीं अरविंद से उसकी पहचान हुई। बातचीत ने प्यार का रूप लिया और फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post