Jabalpur News: 60 हजार की सिगरेट चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, CCTV से हुई पहचान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मदनमहल क्षेत्र में स्थित केयर पैथ लैब से 60 हजार रुपये कीमती सिगरेट की बोरी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस चोरी का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ।

पीड़ित योगेन्द्र कुमार रजक (28), निवासी सुदामा नगर, ने थाना मदनमहल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह केयर पैथ लैब में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करता है और पार्ट टाइम में पान मसाले व सिगरेट की बिक्री भी करता है। 24 मार्च 2025 को वह वासुदेव ट्रेडर्स, मुकादमगंज से सिगरेट की विभिन्न ब्रांड्स (फ्लेक मिंट, अमेरिकन क्लब क्लोव, गोण्ड फ्लेक इंडीलाइट, फ्लेक एक्सेल) खरीदकर लेब में लाया था और एक बोरी में भरकर रख दी थी। उसी दौरान दो युवक लैब में घुसकर करीब 60 हजार रुपये की सिगरेट की बोरी चुराकर फरार हो गए।

रिपोर्ट के आधार पर थाना मदनमहल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उडिया मोहल्ला निवासी रिषु यादव (28) की पहचान हुई, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। रिषु यादव ने बताया कि उसने अपने साथियों दिशांत यादव और शुभम परमार के साथ मिलकर बाइक से लैब पहुंचकर चोरी की थी और सिगरेट को आपस में बांट लिया था।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिशांत यादव (26), निवासी उडिया मोहल्ला, राम मंदिर के पास, को भी हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर लगभग 15 हजार रुपये की सिगरेट जब्त की गई। दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अब तीसरे आरोपी शुभम परमार की तलाश में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post