दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे न देने पर युवकों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद घायल युवक को विक्टोरिया अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
थाना गोरखपुर में सैनिक सोसायटी गढ़ा निवासी 19 वर्षीय अमित प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज वह अपने दोस्त आदित्य साहू के साथ गंगानगर गढ़ा से आदित्य के पुराने मकान को देखने के लिए मांडवा गया था। रात लगभग 12:30 बजे जब दोनों ब्लॉक बी/19 के पास टेंडर रामपुर पहुंचे, तभी वहीं के निवासी आयुष उर्फ लपरा, शेख नायाब उर्फ चिंटू, छोटा विजय और अंश ठाकुर उर्फ पांच गेयर वहां मिले।
आयुष और नायाब ने आदित्य से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। जब आदित्य ने पैसे देने से इनकार किया, तो सभी आरोपियों ने मिलकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आयुष ने आदित्य पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसे पेट और दाहिनी जांघ में गंभीर चोटें आईं। अन्य आरोपियों ने आदित्य को पकड़कर उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की।
घटना के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घायल आदित्य को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 119(1), 115(2), 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।