दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर दस्तक दे रहा है। ताजा मामलों में दो नए युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से एक की ट्रैवल हिस्ट्री केरल की रही है। दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है और उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने जानकारी दी कि संक्रमितों की उम्र 30 और 35 वर्ष है। दोनों को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने निजी लैब में जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनके सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। साथ ही, इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर सैंपलिंग की जा रही है।
इससे पहले अप्रैल माह में भी दो कोरोना मरीज सामने आए थे, जिनमें से एक युवक और एक बुजुर्ग महिला थी। महिला को किडनी संबंधी समस्याएं थीं और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। वहीं एक अन्य मरीज भी पॉजिटिव मिला था। इस तरह साल 2025 में अब तक कुल 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
फिलहाल प्रशासन सतर्क है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
Tags
madhya pradesh