राजस्थान की सीमाओं पर सतर्कता: बाड़मेर में ब्लैकआउट के बीच दिखे ड्रोन, जोधपुर में स्कूल-कॉलेज बंद

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में तनावपूर्ण हालात के बीच बाड़मेर में रविवार रात ब्लैकआउट के दौरान आसमान में एक बार फिर ड्रोन गतिविधि देखी गई। रात 8 बजे से लागू ब्लैकआउट के कुछ देर बाद यह हलचल दिखाई दी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे घरों में ही रहें और ब्लैकआउट के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

तीन जिलों में समय से पहले बंद हुए बाजार, लागू रहेगा ब्लैकआउट

जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में भी सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट जारी है। पुलिस ने एहतियातन बाजार समय से पहले बंद करवा दिए।

जैसलमेर में शाम 7:30 से सुबह 6 बजे तक

बीकानेर में शाम 7 से सुबह 5 बजे तक

बाड़मेर में रात 8 से सुबह 6 बजे तक

श्रीगंगानगर में शाम 7 बजे से सूर्योदय तक ब्लैकआउट रहेगा।

जोधपुर में स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, परीक्षाएं स्थगित

हालांकि जोधपुर में ब्लैकआउट नहीं किया जाएगा, लेकिन सोमवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। चल रही परीक्षाओं को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। हनुमानगढ़ में पहले जारी ब्लैकआउट आदेशों को वापस ले लिया गया है, लेकिन रेड अलर्ट की स्थिति में तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट लागू किया जाएगा।

फ्लाइट-ट्रेन सेवाओं पर असर, कुछ सेवाएं बहाल

युद्ध जैसे हालात को देखते हुए रद्द की गई 16 ट्रेनों और आंशिक रूप से रद्द की गई 11 ट्रेनों को अब बहाल कर दिया गया है। हालांकि रविवार को जयपुर एयरपोर्ट से चंडीगढ़ जाने वाली दो फ्लाइट रद्द करनी पड़ी। जोधपुर, किशनगढ़ और बीकानेर एयरपोर्ट से फिलहाल फ्लाइट संचालन बंद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post