Jabalpur News: लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सोमवार को शहर में आयोजित इन विभिन्‍न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सोमवार 12 मई को शहर में आयोजित विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह सोमवार को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक नागपाल गार्डन मदन महल स्थित विधायक कार्यालय में आम जनों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। श्री सिंह दोपहर 2.15 बजे सामुदायिक भवन बेदी नगर में आयोजित कार्यक्रम में बेदी नगर से पचमठा मंदिर तक सीसी रोड का, दोपहर 2.45 बजे राधाकृष्‍ण मंदिर के पास गुजराती कॉलोनी गंगा नगर में आयोजित कार्यक्रम में राधाकृष्‍ण मंदिर से अरविंद सिंह के मकान तक सीसी रोड का,  दोपहर 3.15 बजे ब्रम्‍हकुमारी आश्रम गंगा नगर में आयोजित कार्यक्रम में ब्रम्‍हकुमारी आश्रम से मोहन डेहरिया की दुकान तक सीसी रोड का, दोपहर 3.45 बजे सोनी कॉलोनी शास्‍त्री नगर में आयोजित कार्यक्रम में झारिया जी के मकान से भरत विश्‍वकर्मा एवं सगड़ा भेड़ाघाट मार्ग से ठाकुर जी के मकान तक तथा शाम 4.15 बजे गांधी स्‍मारक के पास आयोजित कार्यक्रम में गांधी स्‍मारक से गोपाल उद्यान रमनगरा तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा रात 10 बजे कार द्वारा जबलपुर से भोपाल प्रस्‍थान करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post