Jabalpur News: कुलगुरु ने की वेटरनरी कॉलेज जबलपुर की व्यापक समीक्षा बैठक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. मनदीप शर्मा ने वेटरनरी कॉलेज जबलपुर में आयोजित समीक्षा बैठक के माध्यम से कॉलेज के सभी 18 विभागों की बीते पांच वर्षों की शैक्षणिक, अनुसंधान और विस्तार संबंधी उपलब्धियों की समीक्षा की। बैठक में विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, सह-प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कुलगुरु प्रो. शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस समीक्षा का मुख्य उद्देश्य फैकल्टी को व्यक्तिगत व पेशेवर रूप से जानना, उनकी बौद्धिक क्षमता को पहचानना और उन्हें प्रेरित करना है कि वे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाएं। उन्होंने सभी फैकल्टी से कहा कि वे न केवल महाविद्यालय स्तर पर बल्कि विश्वविद्यालय के तीनों वेटरनरी कॉलेजों व फिशरी कॉलेज के साथ मिलकर एकीकृत रूप से कार्य करें।

उन्होंने विभागों को आपसी सहयोग से अनुसंधान परियोजनाओं पर काम करने और फैकल्टी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। विशेष रूप से पशु बांझपन, उपचार, हर्बल ट्रीटमेंट, एथनो मेडिसिन, रेसिड्यू परीक्षण तथा पशुपालकों द्वारा अनुभव की गई समस्याओं पर केन्द्रित अनुसंधान को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

प्रो. शर्मा ने न सिर्फ उपलब्धियों की सराहना की बल्कि विभागों में मौजूद कमियों और सुधार की आवश्यकता वाले बिंदुओं को भी चिन्हित कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

बैठक में कुलसचिव डॉ. एस.एस. तोमर, अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.के. जोशी, अधिष्ठाता डॉ. आर.के. शर्मा, प्रक्षेत्र निदेशक डॉ. जी.पी. लखानी सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी व समस्त विभागों के प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post