Jabalpur News: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी पटपरा में शादी समारोह में जा रहे परिवार की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारने की घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

भूपेन्द्र मार्को (39 वर्ष), निवासी ग्राम जुनवानी, ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है। मंगलवार को वह अपनी मां रामबाई (59 वर्ष) को मोटरसाइकिल से लेकर परिवार के अन्य सदस्यों आकाश और मनोज के साथ ग्राम इंद्रा शादी में जा रहा था। आकाश अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 ZP 7516 से पीछे चल रहा था।

रात लगभग 8 बजे जब वे ग्राम देवरी पटपरा स्थित कुटी हेड पंप के पास पहुँचे, तभी आकाश ने तेज और लापरवाही से बाइक चलाते हुए भूपेन्द्र की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में रामबाई गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं और बेहोश हो गईं। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहाँ आज उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post