Jabalpur News: अज्ञात चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, चांदी के जेवर और मूर्तियां चोरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित नव आदर्श कॉलोनी में एक सूने घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों के चांदी के जेवरात, पूजा सामग्री और नगदी चोरी कर ली। चोरी की जानकारी घर की देखरेख कर रही महिला ने दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अविनाश जैन (50 वर्ष), निवासी नव आदर्श कॉलोनी, राइट टाउन में कंप्यूटर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 9 मई को उनकी बहन-जीजाजी अपने बेटे रोहन जैन के पास अमेरिका गए हुए हैं। उनके घर की देखरेख के लिए पिछले 16 वर्षों से काम करने वाली उमा बर्मन को रात में घर पर रुकने को कहा गया था।

गत दिवस सुबह उमा बर्मन रोज की तरह ताला लगाकर अपने घर चली गई थीं। जब रात 10 बजे वह अपने परिवार के साथ वापस आईं, तो देखा कि घर के मुख्य गेट और दरवाजों के ताले टूटे हैं, अंदर सामान बिखरा पड़ा है और दोनों डिजिटल लॉकर भी टूटे हुए थे।

फोन पर जानकारी मिलने पर दीदी ने चोरी हुए सामान की पुष्टि की, जिसमें मंदिर में रखी चांदी की गणेश, लक्ष्मी और महावीर जी की मूर्तियां, चांदी की ट्रे, जाँप, दो जोड़ी पायल, छह जोड़ी बिछिया, 9000 रुपये नकद, जिओ सेट टॉप बॉक्स और कुछ आर्टिफिशियल ज्वेलरी शामिल हैं।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post