दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उपनगरीय रांझी, केंटोनमेंट समेत शहर के बड़े हिस्से में आने वाले 50 वर्षों की जल जरूरतों को पूरा करने के लिए ललपुर स्थित नर्मदा तट पर 50 फीट गहरा नया इंटेकवेल तैयार किया जा रहा है। यह इंटेकवेल नर्मदा के प्रवाह क्षेत्र से 54 एमएलडी जल उठाकर घर-घर सप्लाई सुनिश्चित करेगा। फिलहाल ललपुर से 97 एमएलडी पानी लिया जा रहा है, जो नए इंटेकवेल के जुड़ने के बाद बढ़कर 151 एमएलडी हो जाएगा।
नए जलशोधन संयंत्र के लिए रांझी में 54 एमएलडी क्षमता की सुविधा तैयार की जा रही है, जिसके लिए ललपुर से 475 किलोमीटर लंबी राइजिंग लाइन बिछाई जा रही है। साथ ही, 18 नई पानी की टंकियों का भी निर्माण होगा, जिससे रांझी, मानेगांव, मोहनिया, खमरिया, जीसीएफ, कांचघर और सिद्धबाबा जैसे क्षेत्रों में नर्मदा जल पहुंच सकेगा। वर्तमान में इन इलाकों को परियट जलाशय से पानी दिया जा रहा है।
जल विभाग के अनुसार, मानसून में नर्मदा तट पर बाढ़ के हालात बनते हैं, जिससे निर्माण कार्य बाधित हो सकता है। ऐसे में बरसात से पहले फाउंडेशन का कार्य पूरा करने के प्रयास तेजी से चल रहे हैं। अमृत 2.0 योजना के तहत इस पूरी परियोजना पर 312 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस प्रयास के साथ शहर की पेयजल व्यवस्था को लंबे समय के लिए सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।