दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ओमती थाना क्षेत्र में बीकॉम के छात्र कबीर जाट पर चार अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना बीती रात 9:30 बजे की है, जब वह अपनी बहन के साथ ई-रिक्शा से घर लौट रहा था।
कबीर जाट (19 वर्ष), निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग, ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन सुनाक्षी जाट के साथ काम से लौट रहा था। मोहल्ले के साहिल कंजड़ के ई-रिक्शा में दोनों सवार थे। जैसे ही वे बायस क्राइस्ट चर्च स्कूल के सामने चंदन वन रोड पहुँचे, तभी दो दुपहिया वाहनों में सवार चार अज्ञात युवक आए और रिक्शा के सामने गाड़ी लगाकर रास्ता रोक लिया।
चारों ने कबीर से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर गाली-गलौज करने लगे और एक युवक ने कबीर की पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने कबीर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 126(2), 119(1), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।