दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर थाना गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना गोरखपुर एवं थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हुई कुल 5 ई-रिक्शा चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में बलराम यादव (24 वर्ष) एवं राम यादव (21 वर्ष), दोनों निवासी घमापुर चौक पानी की टंकी के पास बेलबाग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए कुल 5 ई-रिक्शा, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये है, जप्त कर लिये हैं।
यह कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर. पाण्डे के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अंजाम दी गई।
पूछताछ में आरोपियों ने थाना गोरखपुर क्षेत्र से 4 तथा सिविल लाइन क्षेत्र से 1 ई-रिक्शा चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए ई-रिक्शा की बैटरियां व चक्के निकालकर उन्हें कटंगी बाईपास एवं गोहलपुर क्षेत्र में छोड़ दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर सभी ई-रिक्शा, बैटरियां व चक्के बरामद कर लिए गए।