दैनिक सांध्य बन्धु बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवतियों ने अपने पतियों को छोड़कर आपस में शादी कर ली। दोनों युवतियों को उनके पतियों ने धर्म छिपाकर धोखा दिया था। इस धोखे से आहत होकर दोनों ने एक-दूसरे का साथ चुनने का फैसला लिया।
दोनों की मुलाकात दिल्ली की एक फैक्ट्री में हुई, जहां काम के दौरान दोस्ती हुई और फिर एक-दूसरे की ज़िंदगी की कड़वी सच्चाइयों को जानकर दोनों करीब आ गईं। दोनों ने फैसला किया कि वे अब पुरुषों से दूर रहकर एक-दूसरे के साथ ज़िंदगी बिताएंगी। मंगलवार को कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की मौजूदगी में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली।
मीरा बनी दुल्हन, सपना बनी दूल्हा
कोर्ट मैरिज के दौरान मीरा (काल्पनिक नाम) ने दुल्हन बनकर सपना (काल्पनिक नाम) के गले में जयमाला पहनाई। सपना ने कहा, “जो धोखा हमें पुरुषों से मिला, उसका बदला हम एक-दूसरे से सच्चा प्यार करके लेंगे।”
परिजनों को पहले समझाएंगे, नहीं माने तो दिल्ली में बसेंगे
शादी के बाद सपना ने बताया कि वे पहले अपने घर जाएंगी और परिजनों को समझाएंगी। अगर परिवार ने विरोध किया, तो दोनों दिल्ली जाकर मेहनत कर खुद का एक आशियाना बनाएंगी। उन्होंने साफ कहा, “अब पुरुष जाति से भरोसा उठ चुका है।”
कचहरी में पांच घंटे तक गर्म रहा माहौल
इस अनोखी शादी की खबर मिलते ही कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया। सैकड़ों अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और कुछ ने इसका विरोध भी किया। लेकिन दोनों युवतियों ने सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाकर सबको चुप करा दिया।