दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में शराब दुकान के मैनेजर से दो युवकों ने दो हजार रुपये की मांग करते हुए गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। घटना बीती रात लगभग 10:45 बजे की है, जब लक्ष्मण प्रसाद बर्मन (52 वर्ष), निवासी सुभाषनगर झंडा चौक रक्षा नगर, मड़ई स्थित शराब दुकान का निरीक्षण करने पहुँचे थे।
जैसे ही वह दुकान पहुँचे, वहां शुभम मिश्रा और रचित नामक युवक मौजूद थे। दोनों ने शराब पीने के लिए उससे दो हजार रुपये मांगे। मना करने पर दोनों गाली-गलौज करने लगे और विरोध करने पर लक्ष्मण बर्मन की बुलेरो (MP 54 T 0281) पर पत्थर मारकर दरवाजे का कांच तोड़ दिया।
इसके बाद उन्होंने बीयर की बोतल फोड़कर हमला करने की कोशिश की। जान बचाने के लिए मैनेजर दुकान के अंदर भागा और दरवाजा बंद कर लिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने लक्ष्मण बर्मन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 119(1), 115(2), 118(1), 351(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।