दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक मजदूर पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल नेमचंद चौधरी (42 वर्ष), निवासी जानकीदास मंदिर के पीछे बाबाटोला, को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में नेमचंद ने पुलिस को बताया कि बीती दोपहर लगभग 12 बजे मोहल्ले का प्रदीप कोरी उसके घर के सामने गाली-गलौज कर रहा था, जिसे उसकी पत्नी ने डांटकर भगा दिया। इसके करीब 45 मिनट बाद जब नेमचंद बाबाटोला स्थित एक पहाड़ी पर बैठा था, तभी प्रदीप वहाँ पहुँचा और बोला, "तेरी पत्नी ज्यादा बनती है," कहते हुए गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर प्रदीप ने नेमचंद पर चाकू से हमला कर पेट और पीठ में गंभीर चोटें पहुँचा दीं।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप कोरी (38 वर्ष) को हिरासत में ले लिया।