दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले के तहसील पाटन के ग्राम कटरा बेलखेड़ा स्थित शासकीय एकीकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ कई शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालय में तैनात लगभग 13 शिक्षकों में से कई शिक्षक नियमित समय का पालन नहीं करते और कई बार गैरहाजिर पाए जाते हैं। इस कारण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है, जो उनके अध्ययन और विकास पर बुरा प्रभाव डाल रहा है।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि आयोग ने इस जनहित के मामले को संज्ञान में लेकर भोपाल मुख्यपीठ में सुनवाई की। सदस्य राजीव कुमार टण्डन की एकलपीठ ने इसे मानव अधिकारों का हनन माना है। आयोग ने जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को मामले की जांच कराकर एक माह के भीतर कार्रवाई का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
आयोग की इस कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि शिक्षा के अधिकार की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और बच्चों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी।
Tags
jabalpur