दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र से शराब के लिए पैसे न देने पर तलवार से हमला करने का मामले सामने आया है। हमले में दो लोग घायल हो गए हैं, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।
मामला ग्राम निभौरा का है, जहां के निवासी राजेन्द्र केवट (उम्र 35 वर्ष) ने थाना पनागर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करता है और रात करीब 9:30 बजे अपने साथी मनोज केवट के साथ गांव के बरा पेड़ के पास खड़ा था।
इसी दौरान गांव का जागेश्वर उर्फ बड्डा केवट वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब दोनों ने पैसे देने से मना किया, तो वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने अचानक तलवार निकालकर राजेन्द्र के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई।
इसके बाद जब आरोपी ने फिर हमला किया तो मनोज केवट ने तलवार पकड़ने की कोशिश की, जिससे उसके बाएं हाथ के पंजे और माथे पर चोटें आईं। हंगामा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया, लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।