Jabalpur News: किसानों ने कृषि उपज मंडी के सामने लगाया जाम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज मंगलवार को जिले के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाटन कृषि उपज मंडी के सामने चक्का जाम कर दिया। बड़ी संख्या में जुटे किसानों ने मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर, बैलगाड़ियां और अन्य वाहनों को खड़ा कर यातायात पूरी तरह ठप कर दिया।

प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि उन्हें फसलों के वाजिब दाम नहीं मिल रहे हैं और मंडी में व्यवस्थाएं भी चरमराई हुई हैं। किसानों ने मंडी समिति पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए तत्काल समाधान की मांग की।

किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और प्रशासन ने किसानों से शांतिपूर्वक वार्ता करने की अपील की।

हालांकि, लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रहने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात प्रभावित हुआ और आसपास के इलाकों में भी जाम की स्थिति देखी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post