Jabalpur News: सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज के लिए बनाई गैंग, हथियारों के साथ वीडियो बनाकर वायरल किए, पुलिस ने 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। इंस्टाग्राम पर लाइक और व्यूज पाने की होड़ ने युवाओं को अपराध की राह पर ला दिया। मझौली थाना क्षेत्र में एक युवक ने सोशल मीडिया पर दबदबा बनाने के लिए गैंग बना ली और अपने साथियों के साथ हथियारों के साथ वीडियो-फोटो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किए। वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने इनके पास से चाइना चाकू, लोहे की कटार, नकली पिस्टल और अन्य हथियार बरामद किए हैं। सभी आरोपी मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम बनखेड़ी और आसपास के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि इंस्टाग्राम पर लाइक और व्यूज बढ़ाने के लिए उन्होंने हथियारों के साथ वीडियो बनाकर अपलोड किए थे।

ऑनलाइन मंगवाए हथियार, सड़कों पर घूमकर दिखाया वर्चस्व

पुलिस के अनुसार, आरोपी ब्रजेश कोल ने चाइना चाकू, राजेन्द्र कोल ने लोहे की कटार और आकाश कोल ने लोहे का चाकू ऑनलाइन मंगवाया था। इनके साथ अनुराग कोल, सावन कोल और बीरू कोल भी गैंग में शामिल थे। ये सभी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ दबदबा जमाने के इरादे से वीडियो और फोटो पोस्ट कर रहे थे।

थाना प्रभारी जे.पी. द्विवेदी की टीम ने रविवार-सोमवार दरम्यानी रात दबिश देकर सभी को गिरफ्तार किया। तीन आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और अन्य तीन पर बीएनएसएस की धारा 170 के तहत केस दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से करें उपयोग

एसपी सम्पत उपाध्याय ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर करें। आपत्तिजनक, भड़काऊ या अवैध सामग्री पोस्ट करना एक संज्ञेय अपराध है। यदि कोई व्यक्ति ऐसी गतिविधियों में लिप्त है, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें और ऐसे पोस्ट को न लाइक करें, न शेयर करें और न ही फॉरवर्ड करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post