रामलीला समिति ने लिखित आदेश की मांग की, चेताया नहीं मिला तो 15 जुलाई को बंद रहेगा सदर बाजार
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शिवाजी ग्राउंड में धार्मिक आयोजनों के लिए किराया वसूली के आदेश को लेकर जबलपुर कैंट क्षेत्र में जोरदार विवाद खड़ा हो गया है। आयोजन समितियों की आपत्ति के बाद अब इस मामले में विधायक अशोक रोहाणी ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार, 14 जुलाई को उन्होंने आर्मी स्टेशन सेल कार्यालय में कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर दिनेश कुमार जांघू से मुलाकात की और धार्मिक आयोजनों के लिए मैदान को नि:शुल्क रखने की मांग की। इस दौरान कैंट बोर्ड के सीईओ अभिमन्यु सिंह भी उपस्थित रहे।
बैठक के बाद विधायक रोहाणी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने ब्रिगेडियर जांघू को एक औपचारिक पत्र सौंपा है, जिसमें धार्मिक आयोजनों के लिए शिवाजी मैदान का नि:शुल्क उपयोग सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने बताया कि प्रेसीडेंट ने इस आग्रह को स्वीकृति प्रदान की है, और अब आगामी धार्मिक आयोजनों के लिए शिवाजी मैदान नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा।
रामलीला समिति ने दी चेतावनी
इधर, सदर रामलीला समिति ने इस पूरे मामले में स्पष्ट और लिखित आदेश की मांग उठाई है। समिति का कहना है कि केवल मौखिक आश्वासन पर्याप्त नहीं है, पूरे कैंट बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कर इसके आदेश जारी किए जाएं।
समिति ने यह भी मांग की है कि दशहरा एवं दंगल आयोजन के लिए पूर्ववत व्यवस्थाएंजैसे बैरिकेडिंग के लिए ₹1 लाख की राशि एवं रेत की व्यवस्था जैसी पहले थी, वैसी ही रहे।
समिति ने साफ किया है कि यदि सोमवार शाम तक लिखित आदेश जारी नहीं किया गया, तो 15 जुलाई को सदर बाजार बंद कर दिया जाएगा।
Tags
jabalpur