बांग्लादेश सशस्त्र बलों के मीडिया प्रभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान चीन निर्मित एफ-7 बीजीआई था, जिसे बांग्लादेश वायुसेना प्रशिक्षण के उद्देश्य से उपयोग करती है। ISPR के अनुसार, विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी और उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी कारणों से नियंत्रण खो बैठा।
दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर तैनात
जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, फायर सर्विस कंट्रोल रूम की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खानम ने ढाका ट्रिब्यून को बताया कि 1:18 बजे उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली। तत्काल उत्तरा, टोंगी, पल्हबी, कुरमिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल फायर स्टेशनों से आठ दमकल इकाइयां मौके पर रवाना की गईं। विमान के टकराते ही उसमें आग लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला।
चार घायल, CMH में भर्ती
ISPR की ओर से बताया गया है कि हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें वायुसेना के हेलीकॉप्टर से तत्काल संयुक्त सैन्य अस्पताल (CMH) भेजा गया है। घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया – 'एक तेज धमाका और फिर धुआं ही धुआं'
घटना के चश्मदीदों ने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ विमान स्कूल की इमारत से टकराया, जिससे छात्रों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी और राहत कार्य करते दमकल कर्मियों को देखा जा सकता है।
स्कूल गेट के पास गिरा विमान, उस वक्त कक्षाएं चल रही थी
माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान स्कूल के मुख्य द्वार के पास गिरा, जहां उस वक्त कक्षाएं जारी थीं। हालांकि, किसी छात्र के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
जांच के आदेश, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) के उत्तरा डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर मोहिदुल इस्लाम ने मीडिया को बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
Tags
top