MP News: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, भारतीय वन सेवा के 12 अधिकारियों के तबादले

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के 12 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं। यह फेरबदल प्रशासकीय आधार पर किया गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

जारी आदेश के अनुसार, श्रीमती बिन्दु शर्मा को नई दिल्ली से हटाकर भोपाल स्थित प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में वित्त एवं बजट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, श्रीमती अंजना सुचिता तिर्की को पन्ना टाइगर रिजर्व से भोपाल मुख्यालय बुलाया गया है।

इसके अलावा, वरुण यादव को पश्चिम बैतूल से दक्षिण सागर, अमित निकम को छिंदवाड़ा से अलीराजपुर, और लक्ष्मीकांत वासनिक को पांडुर्णा से पश्चिम बैतूल स्थानांतरित किया गया है।

श्री अशोक कुमार सोलंकी को धार से हटाकर भोपाल लघु वनोपज संघ में प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि विजयनंथम टी.आर. को दक्षिण बैतूल से धार भेजा गया है।

अनुराग तिवारी को बड़वाह से उज्जैन, सचिन एच. नडगडी को बैतूल से पांडुर्णा, और श्रीमती भारती ठाकरे को सिवनी से वापस लेकर डिंडोरी भेजा गया है।

इसी प्रकार, हरिओम को डिंडोरी से माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी और रितेश सिरोठिया को भोपाल से इंदौर पदस्थ किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post